उत्तराखंड शासन ने जल और सीवर पर किया पूर्ण सरचार्ज माफ- गौड

आज दिनांक को सहायक अभियंता गंगा जुनैद गौड ने बताया सीवर और जल उपभोक्ताओं को उत्तराखंड शासन द्वारा जल और सीवर पर संपूर्ण सरचार्ज माफ की घोषणा की जिसका लाभ समस्त राज्यवासियों को मिलेगा। जुनैद गौड ने बताया माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग 4 द्वारा जारी शासनादेश 255/55/xxxv-4 पो0/2024 की घोषणा संख्या 586/2024 के अंतर्गत राज्य के समस्त जल/ सीवर उपभोक्ताओं द्वारा 31/12/2024 तक अवशेष देयको को एकमुश्त भुगतान करने की दशा में विलम्ब शुल्क की धनराशि का शत प्रतिशत माफ किया जाएगा जिसका लाभ समस्त राज्यवासियों नगरवासियों को मिलेगा। सभी नगरवासि प्रात 10 से 5 बजे तक कार्यालय में पहुंचकर स्कीम का लाभ उठाए और वर्षो से चली आ रहे लम्बित बिलो का तत्काल भुगतान करे। जिन लोगो के बिल कि धनराशि बहुत ज्यादा है उसमे सरचार्ज छूट को कार्यालय में चैक करा सकते है। इस अवसर पर प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।









