समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर आलम ने कहा की जिस प्रकार भाजपा सरकार ने एक ही रात के अंदर गुज्जर समाज के धरोहर कहे जाने वाले गाँव अनंगपुर को ध्वस्त करने के लिए आदेश दिया है वो बिल्कुल ग़लत है में इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ मेरा और समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन गुज्जर समाज और अनंगपुर गाँव के साथ है जिस प्रकार एक दम फरमान जारी कर दिया गया यह हमे अंग्रेजों के जमाने की याद दिलाता है
क्योंकि रातो रात फरमान अंग्रेजों की सरकार में जारी हुआ करते थे लेकिन भाजपा सरकार यह बात भूल गई की यह हिंदुस्तान है और वही गुज्जर कोम जो ना जब झुके थे और ना अब झुकेंगे आज पूरा देश अनंगपुर गांव के साथ है तब भी भाजपा सरकार पीछे हटने को तैयार नही है यह बहुत तानाशाही सरकार है कहीं ऐशा तो नहीं सरकार अपने किसी करीबी को वहाँ की ज़मीन देना चाहती हो क्योंकि कोई भी आदेश जानता से ऊपर नहीं होता जनसमर्थन के आगे सभी आदेश छोटे होते है
लेकिन जिस प्रकार भाजपा सरकार अपनी जिद पर अड़ी है उससे लगता है इनकी नियत में खोट है अगर अनंगपुर गाँव को उजाड़ने वाला आदेश वापस नहीं होता तो में और मेरी पूरी टीम एवं समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के अंदर रोड पर आकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और अगर विधान सभा तक भी आंदोलन करना पड़े तो हम करेंगे और गुज्जर समाज के साथ अन्याय नहीं होने देंगे समाजवादी पार्टी गुज्जर समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ने का करेगी चाहे इस लड़ाई का कोई भी अंजाम हो या कोई भी क़ीमत चुकानी पड़े
हम पूरी तरह गुज्जर समाज के साथ हैं जल्दी ही में अनंगपुर गाँव जाऊँगा और अपने लोगो के दुख में शामिल हूँगा और अपने बड़े बुजुर्गों से मिलकर उनका जोभी आदेश होगा उसका पालन होगा अगर वो कहेंगे की उत्तराखंड के अंदर भी इस आंदोलन को करना है तो उनका आदेश मिलते ही इस आंदोलन की शुरुआत कर दी जाएगी।









