सुविज्ञ शर्मा के स्थान पर मुकेश धीरावत को मिली बजरंग वाहिनी दल राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी
प्रेस विज्ञप्ति
बजरंग वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज सिंह द्वारा मुकेश धीरावत को “राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष” नियुक्त किया गया
है।
मुकेश धीरावत को यह नियुक्ति पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुविज्ञ शर्मा के अधिक व्यस्त होने के कारण दी गई है, सुविज्ञ शर्मा संगठन के मार्ग दर्शक के रूप अपनी सेवा जारी रखेंगे।
बजरंग वाहिनी दल का निरंतर विस्तार करते हुए बजरंग वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज़ सिंह ने जयपुर (राजस्थान) के मुकेश धीरावत को राजस्थान का “प्रदेश अध्यक्ष” नियुक्त किया है।
बजरंग वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज़ सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया
मुकेश धीरावत को समाज सेवा व धर्म सेवा के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए उनको यह जिम्मेदारी दी गयी है,और उनसे आशा की जाती है, कि वह पूरी ईमानदार मेहनत के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे, वे दल का विस्तार करेंगे।









