आधे अधूरे लेआउट पर सिविल लाइन त्यागी डेरी के बराबर में बड़ा निर्माण जारी, विभाग की चुप्पी पर खड़े हो रहे सवाल

रुड़की। जहां हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने में लगा है वहीं कुछ लोग विभाग की अनदेखी करते हुए धड़ल्ले से नजूल भूमि पर लेआउट के उलट निर्माण करने में लगे हैं।
हम बात कर रहे हैं सिविल लाइन त्यागी डेरी के बराबर गली में हो रहे एक बड़े निर्माण को लेकर। जी आपको बता दें जहां यह निर्माण हो रहा है यह नजूल भूमि में आता है निर्माणकर्ता द्वारा इसे फ्री होल्ड कराया गया है या नहीं यह तो हम कह नहीं सकते लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है
कि उक्त निर्माणकर्ता धड़ले से आधे अधूरे लेआउट के चलते एक बड़ा निर्माण कर दिया गया है क्या इसकी जानकारी विभाग को नहीं है और यदि विभाग को जानकारी है तो विभाग द्वारा इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई यह विभाग पर एक बड़ा सवाल खड़े कर रही है। लगातार ऐसे कई निर्माण हो चुके हैं

जिनका या तो लेआउट ही पास नहीं कराया गया और यदि लेआउट भी पास कराया गया है तो वह भी लेआउट के बिल्कुल उलट निर्माण कर दिया गया है पर विभाग के कुछ लोग इस पर चुप्पी साधते नजर आ रहे हैं और विभाग को राजस्व का चूना लगाने में लगे हैं।









