आज धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने की दुखद घटना सामने आई है। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के साथ देहरादून स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए।
उत्तरकाशी में जिलास्तरीय आपात नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है।
प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने, आवश्यक चिकित्सा एवं राहत सामग्री उपलब्ध कराने, घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने सहित उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने हेतु प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। धराली के आसपास के क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस सेवा हाई अलर्ट पर रखने एवं सभी चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा केंद्र सरकार के स्तर पर संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।









