अगर आप स्वादिष्ट भोजन खाने के शौकीन हैं वह चाहे वेज हो या नॉनवेज तो एक बार जरूर पहुंचे रुड़की के बस स्टैंड पंजाबी ढाबे पर जो लंबे समय से लोगों का दिल जीत आ रहा है स्वाद ऐसा जो खाए एक बार आए बार-बार जहां स्वाद और सुकून का परफेक्ट मेल, है पंजाबी फैमिली ढाबा, जहां एक सुंदर वातावरण में फैमिली के साथ रुक कर भोजन कर सकते हैं. ताजगी से भरे शाकाहारी व्यंजन नॉनवेज दाल, चावल, सब्जी, रोटी थाली मनपसंद साफ सफाई से लैस बजट फ्रैंडली और यहां के स्थानीय लोगो का पसंदीदा ढाबा बन चुका है.जहां आपको मिल जाएगा
देशी चिकन, मटन, बटर, आलू पराठा पनीर की सब्जी सतू, प्याज पराठा अण्डा पराठा यानी पराठा खाने के शौकीन है, तो सबसे बेस्ट पंजाबी ढाबा है पंजाबी ढाबा के ओनर मधुर सचदेवा ने बताया कि जल्द ही आपके बीच में हमरा होटल तैयार होने जा रहा है जहां फुल एसी रूम नॉन एसी रूम भी मिलेंगे









