**प्रेस नोट*
*कोतवाली मंगलौर*
*दिनांक 13. 8.2025*
***********************
*पुरानी रंजिश को लेकर एक दूसरे की जान के प्यासे 10 के खिलाफ पुलिस ने की 126,135 BNSS 2023 निरोधात्मक कार्रवाई, 02 की 170(l) BNSS 2023 में गिरफ्तारी
**
**********************************************************************
दिनांक 12.08.2025 को अपर उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना मंगलौर पर दिवसाधिकारी ड्यूटी में नियुक्त था दौराने ड्यूटी फरीकसानी प्रथम पक्ष के 1- लवकुश पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम लिब्बरहेडी थाना कोतवाली मंगलौर, तथा द्वीतीय पक्ष के 1- सुनील उर्फ साबू पुत्र सोहनपाल निवासी ग्राम लिब्बरहेडी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार के द्वारा थाना उपस्थित होकर एक दूसरे के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र थाना पर दिनांक 12 अगस्त 2025 को दिवसाधिकारी को उपलब्ध कराये गये। अन्य कारसरकार से फुरसत पाकर दोनो पक्षों की प्रार्थना पत्रों की जांच के क्रम मे का0 46 नापु0 रोशन शाह को ग्राम लिब्बरहेडी भेजकर दोनो पक्षो को थाने पर तलब किया गया । दोनो पक्ष हस्ब तलब थाना उपस्थित आये और दोनो पक्षों लवकुश व सुनील उर्फ साबू के द्वारा दिये गये शिकायती प्रा0पत्रों की जांच के क्रम मे दोनो पक्षों को बैंच पर सम्मान पूर्वक बैठाकर पूछताछ की जा रही थी कि दोनो पक्ष पूरानी रंजीश को लेकर आपस मे एक दूसरे को मरने मारने की धमकी देते हुए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर आमदा फसाद हो गये। जिनको दिवसाधिकारी व निगरानी कर्मचारी हो0गा0 निर्दोष कुमार के द्वारा काफी समझाया बुझाया गया तो बाज नही आये । प्रथम पक्ष के लवकुश का कहना था कि साले साबू तू शराब पीकर मुझे गाली देता रहता है, मेरा रास्ता रोकता है , मुझे आंखे दिखाता है । पहले भी इस मामले में फैसला हुआ फिर भी तू व तेरा परिवार हमसे रंजिश रखता चला आ रहा है । जब कि पार्टी द्वीतीय के सुनील कुमार उर्फ साबू का कहना है कि लवकुश तू रोज शराब पीकर गाली गलोच करता है, मुझे व मेरे परिवार को तमंचा दिखाकर मारने की धमकी देता है । मै तुझे व तेरे परिवार को खत्म कर दूंगा । दोनो पक्ष लवकुश व सुनील उर्फ साबू थाने से बाहर निकलकर एक दूसरे के परिवार को गोली मारकर खत्म करने की धमकी देते हुए आमदा फसाद रहे और समझाने पर बाज नही आये। अतः अन्य कोई चारा न देखते हुए शान्ति कायम रखने हेतु दोनो पक्षो को अन्तर्गत बी0एन0एस0एस0-2023 में गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। यदि इनको गिरफ्तार न किया जाता तो ये एक दूसरे के साथ संगीन घटना कारित कर लोक शान्ति भंग कर सकते थे।
जांच से यह भी तथ्य प्रकाश मे आया कि पार्टी प्रथम के लवकुश पुत्र जयपाल सिंह उम्र 54 वर्ष के अलावा 1- लोकेन्द्र पुत्र जयपाल सिंह उम्र 45 वर्ष 2- सौरभ पुत्र लवकुश उम्र 22 वर्ष 3- श्रीमती करुणा पत्नि लवकुश उम्र 50 वर्ष समस्त निवासी गण ग्राम लिब्बरहेडी कोतवाली मंगलौर हरि0 व पार्टी द्वितीय के सुनील उर्फ साबू पुत्र सोहनपाल उम्र 45 वर्ष के अलावा 1- नितेश पुत्र कंवरपाल उम्र 37 वर्ष, 2- शक्ति चौधरी पुत्र अजय कुमार उम्र 27 वर्ष, 3- विशाल कुमार पुत्र कृष्णपाल उम्र 32 वर्ष, 4- अभिषेक पुत्र लवकेश उम्र 24 वर्ष, 5- श्रीमती सोनिया पत्नि सुनील उर्फ साबू निवासी गण ग्राम लिब्बरहेडी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार दोनो पक्षों में उक्त प्रकरण को लेकर आपस मे पूरानी दुश्मनी व रंजिश चली आ रही है। आये दिन आपस मे गाली गलौच व कहा सुनी होती रहती है। दोनों पक्ष एक दूसरे की जान के प्यासे हो रहे हैं। जिसके चलते दोनो पक्षो मे काफी तनाव है दोनो पक्षों के फरीकसानी कभी भी आपस मे लड-झगडकर एक दूसरे के साथ संगीन घटना कारित कर लोक शान्ति भंग कर सकते है। शांति कायम रखने हेतु लोकेन्द्र , सौरभ, श्रीमति करुणा, नितेश ,शक्ति चौधरी, विशाल कुमार ,अभिषेक , श्रीमती सोनिया, के खिलाफ BNSS-2023 के अधीन निरोधआत्मक कार्रवाई की गई। तथा गिरफ्तार शुदा लवकुश, सुनील कुमार उर्फ साबू को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। दोनों पक्षों को शांति बनाए रखना हेतु सख्त हिदायत की गई है।
*गिरफ्तार व्यक्ति 170 BNSS -2023*
1=लव कुश पुत्र जयपाल निवासी ग्राम लेबर रेडी 54 वर्ष
2=सुनील कुमार उर्फ बाबू पुत्र सोहन पाल निवासी ग्राम बरेली थाना मंगलौर हरिद्वार उम्र 44 वर्ष
*126/135 BNSS-2023 के अधीन निरोधातमक कार्रवाई*
1=नितेश पुत्र कंवरपाल
2=शक्ति चौधरी पुत्र अजय कुमार
3=विशाल कुमार पुत्र कृष्ण पाल
4= अभिषेक पुत्र लवकेश
5= श्रीमती सोनिया पत्नी सुनील उर्फ साबू
6=लोकेंद्र पुत्र जयपाल
7=सौरभ पुत्र लव कुश
8=श्रीमती करुणा पत्नी लव कुश
समस्त निवासी ग्राम लिबरहेडी
*पुलिस टीम*
अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी,
कांस्टेबल पप्पू कश्यप
होमगार्ड निर्दोष कुमार
महिला कांस्टेबल मधु









