रुड़की। बिना रजिस्ट्रेशन और नियमों के खिलाफ चल रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को सीएमओ हरिद्वार रमेश कुंवर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रुड़की शहर में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान काशीपुरी चौक के पास स्थित दो अस्पतालों में भारी खामियां मिलने पर उनके ऑपरेशन थियेटर सील कर दिए गए।
टीम ने कुल तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया, जिनमें से दो में रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस और आवश्यक अनुमतियों का अभाव पाया गया। मौके पर ही विभाग ने दोनों अस्पतालों के ऑपरेशन थियेटर सील करने की कार्रवाई की।

एसीएमओ रमेश कुंवर ने बताया कि विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई निजी अस्पताल बिना पंजीकरण और मानकों के संचालित हो रहे हैं। जांच के बाद जिन अस्पतालों में अनियमितताएं मिली हैं, उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है और सभी संचालकों को दस्तावेजों के साथ सीएमओ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा, लेकिन असली सवाल यहीं से शुरू होता है — कुछ समय पहले भी स्वास्थ्य विभाग ने कई अस्पतालों को सील किया था, परंतु कुछ ही दिनों बाद वे बिना अनुमति फिर से चालू हो गए।
अब जनता पूछ रही है —
➡️ आखिर बिना लाइसेंस और अनुमति के अस्पताल दोबारा कैसे खुल गए?
➡️ किसके आदेश पर सील हटाई गई?

रुड़की और भगवानपुर क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पतालों का संचालन मरीजों की जान से सीधा खिलवाड़ है। स्वास्थ्य विभाग पर अब यह जवाबदेही है कि क्या इस बार कार्रवाई वास्तव में होगी या फिर से सब “सेट” कर मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा।जनता की नजर अब विभाग की अगली कार्रवाई पर टिकी है।









