उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हरिद्वार सासंद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रव सिंह रावत ने रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।
*युवाओं को अपने सुनहरे भविष्य के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है-त्रिवेंद्र सिंह रावत*
*युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने एवं नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए दिलाई गई शपथ*
*रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत पहाड़ी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए लगाए गए स्टालों का सासंद ने किया निरीक्षण*

*जनपद स्तरीय युवा मोहत्सव कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के युवा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का किया गया उत्कृष्ट प्रदर्शन।*
*हरिद्वार 05 नवंबर 2025*
उत्तराखंड राज्य के 25 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रदेश भर में रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है,जनपद हरिद्वार में रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत जिला अधिकारी मयूर शिक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
आज आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान मे ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय ऑडिटोरियम में युवा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ हरिद्वार सासंद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।
युवा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष 09 नवंबर को पूर्ण हो रहे है,जिसके लिए उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा प्रदेश के युवाओं के उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को अपने भविष्य को लेकर अपने लक्ष्य को एवं विजन को निर्धारित करते हुए कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से ही लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि युवाओं में आज नशे कि प्रवृत्ति सबसे बड़ी समस्या हो गई है,सभी को नशे से दूर रहने एवं उत्तराखंड प्रदेश को नशा से मुक्त करने के लिए सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम आजीवन नशा नहीं करेंगे और न करने देंगे। नशा समाज में बुराई की जड़ है जिससे कि समाज का वातावरण दूषित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अभिभावकों, शिक्षकों एवं आसपास का उचित वातावरण से ही संस्कार आते हैं बच्चों में, तथा युवाओं में संस्कार का होना जरूरी है तभी हम अपने लक्ष्य एवं प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकते है।
उन्होंने कहा कि आज युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसमें जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवा कलाकारों द्वारा समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर अपनी सुंदर प्रस्तुतियां देकर सभी कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है,जिसके लिए उन्होंने सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
रजत जयंती के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह द्वारा पहाड़ी उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए लगाए गए स्टालों का सासंद द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी का भी संसद द्वारा अवलोकन किया गया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं छात्र छात्राओं की हौसलाफजई करते हुए उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री विमल कुमार, जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष लव शर्मा,विशाल गर्ग,मनोज चौहान, अभिषेक चौधरी,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे,मुकेश कुमार भट्ट, सहायक परियोजना निर्देशक नलिनीत घिल्डियाल,परियोजना निदेशक उरेडा वाई एस बिष्ट,वरिष्ठ लेखाकार जितेंद्र पुंडीर, नरेश चौधरी सहित सभी ब्लॉक कमांडर एवं ब्लॉकों से आए युवक मंगल दल,महिला मंगल दल,सभी ब्लॉकों से आए कलाकार एवं विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन ग्राम विकास अधिकारी लक्सर विनोद प्रसाद मिश्रा ने किया।









