रुड़की शहर के विकास कार्यों को निरंतर गति प्रदान करते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने आज भागीरथी कुंज क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने विधायक का फूलमालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की के प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि भागीरथी कुंज की यह सड़क लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद न केवल लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र का सौंदर्य भी निखरेगा।

इस अवसर पर पार्षद नीतू शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि हरीश शर्मा, एडवोकेट विशाल वर्मा, अनुपम नायक, पीडब्ल्यूडी अधिकारी दीपा डागर, आशीष राठौड़ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।









