खानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए राहत भरी खबर — वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे मिलाप नगर गोलभट्ठा और मोहनपुरा क्षेत्र के निवासियों को आखिरकार बड़ी सौगात मिली है।खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने अपने वादे को निभाते हुए इन दोनों क्षेत्रों में जलभराव से मुक्ति हेतु जल निकासी की दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया।

शिलान्यास के अवसर पर स्थानीय जनता ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ विधायक उमेश कुमार का जोरदार स्वागत किया।जनता में इस बात की खुशी है कि वर्षों से चली आ रही समस्या से अब उन्हें छुटकारा मिलेगा।

गोलभट्ठा और मोहनपुरा में जलभराव की समस्या इतनी भयंकर थी कि बरसात के मौसम में गलियां तालाब में बदल जाती थीं। लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर थे और कई बार इस मुद्दे पर बड़े आंदोलन भी हुए।

चुनाव से पहले विधायक उमेश कुमार ने जनता से वादा किया था कि वह इस क्षेत्र को जलभराव की समस्या से मुक्त कराएंगे — और आज उन्होंने अपना वायदा पूरा कर दिखाया।इन दोनों क्षेत्रों में अब अंडरग्राउंड पाइप लाइन डाली जाएगी तथा बैंगलोर से मंगाई गई अत्याधुनिक ऑटोमैटिक मशीनों के माध्यम से तालाब के पानी को दिल्ली रोड नाले की ओर डायवर्ट किया जाएगा।यह दोनों योजनाएं सिंचाई खंड रुड़की द्वारा खानपुर विधायक उमेश कुमार के प्रस्ताव पर संचालित की जा रही हैं।

विधायक उमेश कुमार ने कहा —
> “जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा करना मेरा धर्म है। जनता की समस्या ही मेरी समस्या है। जब तक खानपुर की हर गली मुस्कुराएगी, मेरा प्रयास जारी रहेगा।”विधायक के इस कदम की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि उमेश कुमार ने जो कहा, वो कर दिखाया — अब खानपुर सच में विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।









