ग्राम बंजारे वाला ग्रंथ तहसील भगवानपुर में सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायत रास्ता बंद करने एवं ग्राम समाज भूमि पर कब्जा करने के संबंध में शिकायत करता मांगेराम बंजारे वाला ग्रंथ रमेश चंद बंजारे वाला ग्रंथ के द्वारा दी गई थी श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय श्री देवेंद्र सिंह नेगी जी के आदेश के अनुपालन में खनन विभाग हरिद्वार तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा स्थलीय जांच एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया
गया एक शिकायत रमेश चंद के द्वारा की गई जिसमें उनके द्वारा स्टोन क्रेशर के पास अपना खेत होने से खेत में नुकसान होने की संभावना की शिकायत की गई थी परंतु प्रार्थी के खेत से कम से कम 10 मीटर की दूरी का अंतर है खेत एवं स्टोन क्रेशर की भूमि के बीच है इससे शिकायतकर्ता को मौके पर भी समझा दिया गया तथा प् स्टोन क्रेशर के मालिक के द्वारा लिखित में दिया गया कि मेरे द्वारा कोई किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी जिस की खेत मालिक को कोई नुकसान हो ग्राम समाज के नंबर पर कब्जा होने के संबंध में थी जो की मांगेराम के द्वारा की गई जो गलत पाई गई ग्राम समाज पर कब्जा नहीं पाया गया संयुक्त टीम खनन एवं राजस्व विभाग जिसमें खनन विभाग से खनन इंस्पेक्टर श्रीमती सुष्मिता आदि तथा राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता क्षेत्रीय पटवारी मोहित चौधरी एवं ऋषु राज राणा तथा शिकायतकर्ता एवं विपक्षिगण मौके पर मौजूद रहे










