आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला की पहल
जसपुर में विभागीय बैठक में उठाए जनहित के मुद्दे, जनता की आवाज़ बन रहे हैं विनय रोहिल्ला
जसपुर। राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला की अध्यक्षता में जसपुर में एक महत्वपूर्ण आपदा प्रबंधन समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिसमें आपदा प्रबंधन की तैयारियों, जन समस्याओं और उनके त्वरित निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला ने अधिकारियों से कहा कि आपदा के समय सिर्फ राहत नहीं, बल्कि समय रहते रोकथाम के प्रयास भी हमारी प्राथमिकता होने चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत बनाना और आमजन को सुरक्षित रखना है।बैठक में स्थानीय जनता से जुड़े कई अहम मुद्दे भी उठाए गए जसपुर के पास टोल टैक्स पर लोकल लोगों से शुल्क न लिए जाने की मांग रखी गई।
बिजली के बिलों व नए कनेक्शन में हो रही परेशानियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। बीपीएल राशन कार्डों की त्रुटियों को सुधारने व सभी पात्र परिवारों को लाभ पहुंचाने पर बल दिया गया। साथ ही क्षेत्र की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने और आपदा से प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की गति बढ़ाने पर भी विशेष चर्चा हुई। विनय रोहिल्ला ने कहा कि वे लगातार प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहे हैं और जहां-जहां आपदा की मार पड़ी है, वहां स्वयं पहुंचकर फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता पर किया जाए ताकि कोई भी नागरिक असहाय महसूस न करे।जनता ने उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला के इस सक्रिय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वे जमीनी स्तर पर जाकर जनभावनाओं को समझते हैं, यही उन्हें एक जनसेवी और कर्मठ नेता बनाता है।









