उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के कस्बा मंडावर में आज फैमिली आई केयर के संयोजक डॉक्टर फैजान भाई के सौजन्य से महंत इंद्रेश हॉस्पिटल की ओर से एक स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस सामाजिक पहल में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी आदिल फरीदी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आदिल फरीदी ने हमेशा दूसरों के दुख को अपना समझकर सेवा की है और इस शिविर के दौरान भी उन्होंने जरूरतमंदों के इलाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस मौके पर आदरणीय देवेंद्र दास महाराज जी, सम्मानित साथी फैज भाई और इंद्रेश हॉस्पिटल की पूरी टीम के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की गई। फैमिली आई केयर की इस पहल ने समाज में स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ सेवा भाव को भी नई दिशा दी है।मेरे बड़े भाई सुमित प्रजापति जी एवं सभी सम्मानित लोगों द्वारा मिले सम्मान के लिए मैं दिल से उनका आभारी हूं। ऐसे आयोजनों से न केवल लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है, बल्कि समाज में एकता और सेवा का भाव भी प्रबल होता है।









