रुडकी।उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर गणेश गोदियाल का प्रथम बार जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता द्वारा फूल-मालाएं पहनकर गर्म जोशी से स्वागत किया गया।सैकडों की संख्या में समर्थकों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि वह पूरी लगन और मेहनत के साथ पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे तथा प्रदेश अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करेंगें।विदित हो कि प्रदेश अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे
गणेश को गोदियाल हजारों समर्थकों के साथ विशाल काफिले के रूप में देहरादून प्रदेश कार्यालय पर पहुंचे,जहां उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वरलाल शास्त्री,हाजी नौशाद अहमद,प्रधान भूरा बिझौली,उदय सिंह पुंडीर,पंकज सोनकर,हेमेंद्र चौधरी,रितु कांडियाल,मेलाराम प्रजापति,भानु प्रताप सिंह,अजय कुमार,राहुल सैनी,कलीम खान,रईस अहमद,शकील अहमद,मकसूद हसन,उम्मेद गाजी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।









