सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एल्विन रॉक्सी की अगुवाई में आज सिविल लाइन नहर किनारे चलाया गया विशेष अभियान बड़े स्तर पर सुर्खियों में है। इस अभियान के तहत बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई।
निरीक्षण के दौरान लगभग 10 दुकानदारों को मौके पर ही चेतावनी दी गई और साफ निर्देश दिए गए कि किसी भी वाहन के लिए फर्जी, अवैध या बिना अनुमति के नंबर प्लेट बनाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।
कई वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से उनका डेटा शिकायत पोर्टल पर अपलोड कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई।

एल्विन रॉक्सी ने कहा कि—
“HSRP सड़क सुरक्षा, अपराध रोकथाम और वाहन पहचान की पारदर्शिता के लिए बेहद आवश्यक है। बिना HSRP चलने वाले वाहनों पर अब सख्त चेकिंग होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”विभाग ने स्पष्ट किया कि आज रात से क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलेगा जिसमें बिना HSRP वाहन पकड़े गए तो चालान के साथ अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि बिना देरी HSRP लगवाएं, ताकि दुर्घटना और चोरी जैसी घटनाओं से बचाव संभव हो और वाहन की पहचान सिस्टम में सुरक्षित रहे।आज के अभियान में प्रशासनिक टीम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे और पूरे अभियान का नेतृत्व एल्विन रॉक्सी द्वारा किया गया









