श्रीमान जिला अधिकारी महोदय हरिद्वार के आदेश के क्रम में श्रीमान उप जिलाअधिकारी महोदय भगवानपुर को दिए गए आदेश निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक को भगवानपुर से मंडावर हाईवे के दोनों और जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेर अर्थात गंदगी एवं फैक्ट्री के द्वारा किए गए
अतिक्रमणको हटवाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में खंड विकास कार्यालय का स्टाफ तथा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अंकित राणा व स्टाफ
तथा राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता एवं हाईवे अथॉरिटी से j e रविकांत शर्मा एवं स्टाफ तथा जेसीबी एवं नगर पंचायत की ट्रैक्टर टोली के माध्यम से कूड़े एवं गंदगी के ढेर को सभी के सहयोग से हटाया जा रहा है तथा 10 से अधिक फैक्ट्री के द्वारा अपने सामने बड़े-बड़े
मोटरसाइकिल, साइकिल , कार के स्टैंड बनाकर हाईवे की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है जिससे आए दिन बड़े-बड़े दुर्घटनाएं होती रहती हैं हाईवे अथॉरिटी की लापरवाही भी उजागर हो रही है आज इन सभी को सख्त चेतावनी दी गई है भविष्य में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी एवं संयुक्त रूप से फैक्ट्री के द्वारा अतिक्रमण करने के संबंध में सख्त कार्रवाई हेतु रिपोर्ट उप जिलाधिकारी महोदय भगवानपुर को दी जा रही है










