रुड़की। मेथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, रुड़की में आज 26 नवंबर 2025 को गृह विज्ञान विभाग द्वारा ‘पुष्प सज्जा’ (Flower Arrangement) पर आधारित विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में छात्राओं को फूलों की सजावट की परम्परागत, आधुनिक और जापानी शैली ‘इकेबाना’ के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यशाला में इकेबाना शैली की विशेषता समझाते हुए बताया गया कि यह शैली टहनियों और फूलों के प्रतीकात्मक संतुलन पर आधारित है—सबसे ऊँची टहनी स्वर्ग का प्रतीक,अधखिला फूल मनुष्य की ओर संकेत,और नीचे खिला हुआ फूल पृथ्वी का प्रतिनिधित्व करता है।छात्राओं को विभिन्न पुष्प सज्जा के लाइव डेमो, मॉडल्स और OHP प्रस्तुति के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान किया गया। यह भी बताया गया कि आज के तनावपूर्ण जीवन में फ्लावर अरेंजमेंट थेरेपी मन को शांत करने और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में अत्यंत उपयोगी है।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे. सिंह ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराते हुए छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।इस आयोजन को सफल बनाने में गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता डॉ. आयशा, श्रीमती पारूल त्यागी, एवं अन्य सभी प्रवक्ता उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियाँ न केवल कौशल बढ़ाती हैं बल्कि आत्मविश्वास भी मजबूत करती हैं।









