रुड़की : प्रेस क्लब महानगर रुड़की रजि. की प्रथम बोर्ड बैठक सम्पन्न, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर..
रुड़की: प्रेस क्लब महानगर रुड़की रजि. की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बोर्ड बैठक क्लब के कैंप कार्यालय शेर कोठी स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत व सक्रिय बनाने के उद्देश्य से विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई व सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने की। बैठक में आगामी दिनों में प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विचार-विमर्श किया गया जिस पर यह निर्णय लिया गया कि शपथ समारोह जनवरी 2026 के शुरुआती सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। शपथ समारोह की तैयारियों को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए एक समिति का गठन किया गया जिसमें देशराज पाल को समिति अध्यक्ष नियुक्त किया गया। समिति अध्यक्ष को अपने साथ दो या तीन अन्य सदस्यों को शामिल करने का अधिकार दिया गया। बैठक में क्लब के आर्थिक संचालन को व्यवस्थित रखने के लिए भी अहम निर्णय लिए गए जिससे क्लब की गतिविधियों एवं आवश्यक खर्चों को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके। इसके अलावा पत्रकारों को संगठन से जोड़ने और सदस्यता प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सदस्यता समिति का गठन किया गया। इस समिति में मनोज अग्रवाल को अध्यक्ष व प्रवेज़ आलम,संदीप चौधरी और मनीष ग्रोवर को सदस्य नियुक्त किया गया। समिति का दायित्व होगा कि योग्य पत्रकारों को क्लब की सदस्यता से जोड़ते हुए संगठन का विस्तार किया जाए। बैठक के दौरान संगठन हित से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष प्रिंस शर्मा,महामंत्री मोनू शर्मा, उपाध्यक्ष आरिफ नियाजी, सचिव सलमान मलिक, कोषाध्यक्ष शहजाद राजपूत सहित डायरेक्टर चौ. अनवर राणा,प्रवेज़ आलम, देशराज पाल,पुनित रोहिला, विशाल यादव और अमित शर्मा मौजूद रहे। बैठक के समापन पर अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेस क्लब महानगर रुड़की रजि. पत्रकारों के हितों की रक्षा और पत्रकारिता के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए निरंतर सक्रिय भूमिका निभाएगा।









