डाम क्षेत्र को मिली ऐतिहासिक सौगात, मुख्यमंत्री धामी की घोषणा से पांडव कालीन मंदिर का होगा भव्य सौंदर्यकरण
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा डाम क्षेत्र में स्थित पांडव कालीन मंदिर के सौंदर्यकरण को मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत शामिल किया जाना क्षेत्रवासियों के लिए खुशी और गर्व का विषय है। यह निर्णय न केवल आस्था का सम्मान है, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।इससे पूर्व भी क्षेत्रीय प्रतिनिधि के अनुरोध पर मुख्यमंत्री द्वारा हिडिंबा देवी मंदिर के सौंदर्यकरण की घोषणा की गई थी
, जिसका कार्य आज सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है। उसी कड़ी में अब डाम क्षेत्र के पांडव कालीन मंदिर को भी नई पहचान मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत आगामी दिनों में मंदिर परिसर का व्यापक सौंदर्यकरण किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क निर्माण, शौचालयों का निर्माण, धर्मशाला की व्यवस्था तथा साधु-संतों के निवास हेतु आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके साथ ही मंदिर परिसर स्थित सरोवर की व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित और सुंदर बनाया जाएगा।इस ऐतिहासिक घोषणा से क्षेत्र
में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को भी लाभ प्राप्त होगा। क्षेत्र की सम्मानित जनता एवं भारतीय जनता पार्टी की ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया।









