वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देश पर जनपद भर में फरार एवं वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय के निर्देशन में एवं उपनिरीक्षक भजराम सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर-जमानती वारंटों की तामील करते हुए 03 वारंटियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस टीम ने मलकपुर माजरा क्षेत्र में दबिश देकर तीनों को उनके मकान से हिरासत में लिया। सभी अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
👤 गिरफ्तार वारंटियों का विवरण:
बसंत पुत्र श्यामलाल, निवासी मलकपुर माजरा, कोतवाली रुड़की, उम्र 40 वर्ष
जोगेन्द्र पुत्र नकलीराम, निवासी ग्राम मलकपुर माजरा, कोतवाली रुड़की
नकलीराम पुत्र कुंटू, निवासी मलकपुर माजरा, कोतवाली रुड़की
➡️ संबंधित वाद संख्या: 2328/2023
➡️ धारा: 504/506 भादवि
👮♂️ पुलिस टीम में शामिल:
उ0नि0 भजराम सिंह चौहान
अ0उ0नि0 नरेन्द्र राठी
कानि0 1331 अनिल शर्मा
कानि0 960 रणवीर
(सभी कोतवाली रुड़की)









