राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और आम जनमानस को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान हमारे उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में संचालित हो रहा है, जिसके अंतर्गत आम लोगों को विस्तारपूर्वक यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है और यह समझाया जा रहा है कि सड़क पर चलते समय अपनी तथा दूसरों की जान किस प्रकार सुरक्षित रखी जा सकती है।
अभियान का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सहित पूरे भारत में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों के ग्राफ को शून्य की ओर ले जाना है। इसके लिए लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट, निर्धारित गति सीमा, लेन ड्राइविंग, मोबाइल फोन के प्रयोग से परहेज, शराब पीकर वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज सीपीयू (कम्युनिटी पुलिसिंग यूनिट) रूड़की द्वारा टैक्सी एसोसिएशन रुड़की के चालकों के साथ एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान टैक्सी चालकों को यातायात नियमों की बारीकियों से अवगत कराते हुए विस्तार से ब्रीफ किया गया। उन्हें बताया गया कि एक जिम्मेदार चालक न केवल अपनी बल्कि यात्रियों और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा का भी दायित्व निभाता है।
सीपीयू टीम ने चालकों को समझाया कि छोटी-छोटी लापरवाहियां कैसे बड़े हादसों का कारण बन जाती हैं और नियमों का पालन कर हम इन हादसों को रोक सकते हैं। साथ ही चालकों को यह भी बताया गया कि यातायात नियमों का पालन केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन बचाने के लिए किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में टैक्सी एसोसिएशन के सभी चालकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से चालकों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे, ताकि सड़कें सुरक्षित बन सकें और कोई भी परिवार सड़क दुर्घटना के कारण अपने प्रियजन को न खोए।
सीपीयू रूड़की द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान आमजन में सकारात्मक संदेश देने का कार्य कर रहा है। सड़क सुरक्षा के प्रति यह सामूहिक प्रयास निश्चित रूप से आने वाले समय में दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुरक्षित उत्तराखंड, सुरक्षित भारत के लक्ष्य को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।









