(मनीष ग्रोवर रिपोर्टर )
सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक रेलवेज, उत्तराखण्ड महोदया द्वारा थाना जी0आर0पी0 लक्सर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई का ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना कार्यालय के अभिलेखों, सीसीटीएनएस कार्यो व जीपी लिस्ट का गहनता से निरीक्षण कर अद्यावधिक रखने हेतु कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।महोदया द्वारा कर्म0गणो का सम्मेलन लेकर समस्याओं को सुना गया तथा पुलिस कर्मियों को अच्छा टर्नआउट रखने व जनता से मित्रतापूर्ण व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस कर्मियों को रेलवे स्टेशन पर सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु तथा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर यात्रियों के साथ होने वाली घटनाओ जहरखुरानी, चोरी, चैन स्नैचिंग आदि की रोकथाम के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक, रेलवेज महोदया द्वारा थाना परिसर व थाने के शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई करने हेतु दिशा -निर्देश दिये गये व कर्मचारियों को समय-समय पर शस्त्र अभ्यास कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी लाईन को निर्देशित किया गया।थाने पर शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ मधुर व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों व लम्बित विवेचनाओं आदि की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।कर्मचारियों से शस्त्रों की हैण्डलिंग व आपदा उपकरणों की जानकारी ली गयी तथा आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा कर्मचारियों का शस्त्र अभ्यास कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक, जीआरपी लाईन को निर्देशित किया गया।
हेल्पलाईन नम्बर 112, 1090, व 1930, उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति मॉड्यूल का रेलवे स्टेशनों व ट्रेनो मे व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे प्रचलित अभियान में रुचि लेकर कार्य करने हेतु सभी अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया
थाने में लम्बित मालो का अधिक से अधिक निस्तारण की कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
निरीक्षण_के_दौरान–
✅श्री स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज
✅श्री संजय शर्मा, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी लक्सर
✅श्रीमती प्रीति कर्णवाल, चौकी प्रभारी चौकी जीआरपी रुड़की
✅उ0नि0 रचना देवरानी
✅अ0उ0नि0 सुशील तिवारी
✅अ0उ0नि0 प्रशिक्षु खजान सिंह बिष्ट
आशुलिपिक, वाचक व थाने के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।