
रिपोर्ट (मनीष ग्रोवर)
आम तौर पर युवाओं की चाहत कुछ बड़ा कर गुजरने की चाहत होती है. लेकिन, कुछ ऐसे भी लोग होते है जो पीड़ित व जरूरतमंदों की मदद को ही अपना लक्ष्य बना लेते हैं. हम बात कर रहे हैं रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट के अध्यक्ष अनस गाजी ने अब तक 27 बार एस डी पी प्लेटलेट जंबो पैक डोनेट किया ब्लड 14 एस डी पी 27 टोटल डोनेशन 41 नोट आउट ऊपर वाला हमेशा ऐसे ही लोगो की मदद करने का मौका देता रहे अनस गाजी लोगों के लिए मसीह का काम कर रहा है आपको बता दे एक महिला मरीज सरोज त्यागी वेलन गिरी हॉस्पिटल में एडमिट थी जिसको एसडीपी जंबो पैक की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी तभी समाजसेवी अनस गाजी के पास फोन आया तुरंत अनस गाजी ने एस डी पी प्लेटलेट जंबो पैक डोनेट किया और महिला की जान बचाई
अपनी तो जिंदगी की बस यही कमाई है
करके रक्तदान हमने टूटती हुई सांसे बचाई है* 💉🩸🩸🩸
रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट के अध्यक्ष अनस गाजी एक फोन कॉल पर तुरंत अपनी पूरी टीम के साथ जरूरतमंदों के साथ खड़े हुए मिलते हैं आज के समय में कोई अपना अपनों के लिए खड़ा नहीं होता बात करें अनस गाजी की तो कोरोना काल से लेकर अब तक अनस गाजी की पूरी टीम लोगों की सेवा करने में जुटी हुई है आखिरकार जनप्रतिनिधि समाज के ऐसे लोगों की मदद क्यों नहीं करते जो दूसरों को जीवन दान देने का काम करते हैं पूरे हरिद्वार जिले में रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट के अध्यक्ष अनस गाजी की सराहना पूरे हरिद्वार जिले में हो रही है
* देख कर दर्द किसी और का जो आह दिल से निकल जाती है बस इतनी सी बात तो आदमी को इंसान बना जाती है*