Script writer Manoj Agrawal. रुड़कीl हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की कार्य प्रणाली को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैंl हालांकि विभाग के सचिव अंशुल सिंह अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी को लेकर सख्त रुख अपनाये हुए है वही उनके विभाग के कुछ लोग वीसी अंशुल सिंह के अभियान को ठेंगा दि. खाते नज़र आ रहे है l
जी हा हम बात कर रहे है रुड़की के इब्राहिमपुर मे काटी जा रही एक बड़ी कॉलोनी की l ये कॉलोनी 85 बीघा मे काटी गई हैl जिसका नाम सिद्धिविनायक कॉलोनी के नाम से रखा गया हैl सूत्रों के अनुसार इस कॉलोनी के कुछ हिस्से का ले आउट पास कराकर पुरे 85 बीघा मे कॉलोनी काट दी गई l इतना ही नहीं कॉलोनी को पूरी तरह सें डवलप भी नहीं किया गया और मुँह मांगे दामों पर प्लाट बेचे जा रहे है, इसके साथ ही भू-माफियाओ द्वारा विभाग के कुछ लोगो सें मिलकर इस कॉलोनी के फ्रंट पर बिना ले आउट के दुकाने भी काट दी गईl ऐसा भी नहीं है की विभाग को इसकी जानकारी ना हो लेकिन विभाग इसकी और से मुँह फेरता नज़र आ रहा है, आप देखने वाली बात यह होगी कि जिस प्रकार अवैध रूप से कॉलोनी के फ्रंट पर बिना लेआउट के दुकान काटी गई और पास लेआउट से अधिक पर कॉलोनी काट दी गई इसको लेकर विभाग इन पर क्या कार्रवाई करता हैl