नई दिल्ली बजरंग वहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह ने धूप गुड़ी जलपाई गुड़ी जिले में हाल ही में हुए मंदिरों के विनाश के संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका व पुलिस महानिदेशक संजय मुखर्जी को पत्र भेजकर उक्त मामले में स्पष्टीकरण मांगा हैl
भेजे गए पत्र में बजरंग वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह ने कहां है कि आपके संज्ञान में एक गंभीर मुद्दा लाना चाहता हूं जो एक संबंधित नागरिक सुदीप कुमार दत्ता से प्राप्त मेल के माध्यम से हमारे ध्यान में आया है, दत्त की मेल के अनुसार 4 दिन पहले जलपाई गुड्डी जिले के धुपगुडी में दो हिंदुओं के मंदिर को नष्ट कर दिया था ईमेल में आरोप लगाया गया है कि दत्ता द्वारा विभिन्न अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गईl वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष में मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि क्या धूप गुड़ी जलपाई गुड़ी जिले में मंदिरों के नष्ट होने की पुष्टि अधिकारियों ने की है,
इन मंदिरों के विनाश के लिए जिम्मेदार लोगों की जांच करने और पकड़ने के लिए क्या कार्रवाई की गई, अन्य मंदिरों की सुरक्षा और क्षेत्र में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या उपाय किए गए, राज्य सरकार यह कैसे सुनिश्चित कर रही है कि जनता को सटीक जानकारी दी जा रही है और कोई भी इंटरनेट या मीडिया प्रतिबंध उचित और अस्थाई है l उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि मामले को तत्परता से लेते हुए इन चिताओं का समाधान करते हुए एक विस्तृत प्रतिक्रिया प्रदान करेंl