
एथलीट अभिषेक भदौरिया आज के समय में नही हैं किसी परिचय के मोहताज
सूरज रोहिल्ला । उत्तर प्रदेश राज्य के जिला आगरा के कस्बा फतेहाबाद के गांव जवाहरपुर निवासी अंतराष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी अभिषेक भदौरिया आज के समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं । सन 2020 में शौक शौक में खेलना शुरू करके आज के समय में अंतराष्ट्रीय मुकाम हासिल कर चुके हैं । साधारण परिवार में जन्मे खिलाड़ी अभिषेक भदौरिया जब स्टेडियम में बस टहलने जाया करते तो दूसरे खिलाड़ियों को देखकर उनमें भी खेलों के प्रति लगन लगी और कोच गौरव चाहर के मार्गदर्शन में आगरा के एकलव्य स्टेडियम में 100 और 200 मीटर दौड़ खेल का अभ्यास शुरू कर दिया । शुरुवात में 100 और 200 मीटर दौड़ करने लगे परंतु 200 मीटर दौड़ में उनका दौड़ने का समय ठीक नही आता था जिसके कारण उन्होंने 200 मीटर दौड़ को छोड़ना पड़ा और केवल 100 मीटर दौड़ के लिए मेहनत जारी रखी । आज तक अभिषेक 6 नेशनल और 2 इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं और पदक हासिल कर चुके हैं । नेपाल के पोखरा और काठमांडू में आयोजित अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करके भारत का तिरंगा झंडा फहरा चुके हैं । अभिषेक के पिता श्री रामधनी सिंह किसान हैं और माता श्रीमती रीना देवी ग्रहणी । अभिषेक फिलहाल फतेहाबाद के राजकीय महाविद्यालय में सनातक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं । अभिषेक ने बताया कि पृथ्वी, मानसिंह और नवाब सिंह खेलों में आगे बढ़ने के लिए मेरा तन, मन और धन से सहयोग करते हैं । अभिषेक अगले महीने जून में नाशिक, महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं । अभिषेक ने कहा कि खेलों के प्रति समर्पण और सच्ची मेहनत मुझे आने वाले समय में बहुत आगे लेकर जायेगी, मेरी मेहनत जारी है । अभिषेक के माता पिता ने कहा की हमें हमारे बेटे अभिषेक पर गर्व है जिसने हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया दिया और समाज ही नही बल्कि भारत देश का नाम रोशन कर दिया