
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण पर खड़े हो रहे सवाल, विभाग की नजरों से कैसे बचे रह गई शेरपुर में मेरीगोल्ड फार्म हाउस के सामने की अवैध कॉलोनी व निर्मित भवन
रुड़की l लगातार हो रहे अवैध निर्माण को लेकर मिल रही शिकायत पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है l विभाग के अधिकारियों ने कई अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया तो कई अवैध भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैंl लेकिन इन सबके बावजूद भी भू माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि वे विभाग को ठेंगा दिखाते हुए लगातार अवैध निर्माण व अवैध कालोनी काटने में लगे हैंl
जी हां हम बात कर रहे हैं रुड़की हरिद्वार रोड स्थित शेरपुर ग्राम की जहां एक बड़ी अवैध कॉलोनी काट दी गई सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि इसके बराबर में बिना लेआउट के एक बड़ा कमर्शियल भवन बना दिया गया हैl यह तो हम कह नहीं सकते कि उक्त निर्मित कमर्शियल भवन का कितना लेआउट पास है लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि यह निर्माणकर्ता आधे अधूरे लेआउट के चलते बड़ा निर्माण करने में लगा हैl सवाल यह भी खड़ा होता है कि जब रुड़की क्षेत्र में अनेक अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की गई तो विभाग की नजर से यह अवैध कॉलोनी कैसे बची रह गई l यह विभाग के अधिकारियों पर एक बड़ा सवाल खडा करती हैl इस संबंध में विभाग के जेई से बात करनी चाही तो उनका फोन मिल नहीं पायाl अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग इस अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी के खिलाफ क्या कार्रवाई करता हैl