
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मोनू अहलावत नेपाल में आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान के लिए चयनित
जुलाना, जींद । इंडियन पेसिफिक स्पोर्ट्स फैडरेशन भारतीय शांति खेल महासंघ अंतराष्ट्रीय स्पोर्ट्स अवार्ड्स समारोह का भव्य आयोजन नेपाल के पोखरा में 19 जून को आयोजित कराने जा रहा है जिसमें उत्कृष्ट खिलाड़ियों, कोचों को अंतराष्ट्रीय स्पोर्ट्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । इसी बीच जुलाना क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ निवासी अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मोनू अहलावत को भी खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने पर अंतराष्ट्रीय उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । मोनू ने बताया कि आज तक मुझे बहुत सारे राष्ट्रीय स्तरीय अवार्ड्स और सम्मान मिले है पर ये मेरा पहला अंतराष्ट्रीय अवॉर्ड है जो नेपाल में मिलेगा । इस उपलब्धि पर में बहुत खुश हूं और ऐसे ऐसे सम्मान मुझे निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं । इस उपलब्धि पर मोनू के कोच श्री संजीत कौशिक ने बताया कि हमें हमारे बेटे पर गर्व है जो हरियाणा प्रदेश सहित भारत देश का गौरव हैं जो लगातार बड़ी उपलब्धियां हासिल करते जा रहे हैं ।