
अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कमल रॉय होंगे नेपाल के लिए रवाना
सूरज रोहिल्ला, बिजनौर । आईपीएसएफ इंडियन पेसिफिक स्पोर्ट्स फैडरेशन भारतीय शांति खेल महासंघ द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 से 20 जून को नेपाल के पोखरा में आयोजित कराया जाएगा जिसमें भारत देश के अलग अलग राज्यों के अनेकों खिलाड़ी भाग लेंगे । इसी बीच उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के वॉलीबॉल खिलाड़ी कमल रॉय का भी नेपाल के लिए चयन हुआ है । कमल ने बताया कि 29 अप्रैल से 1 मई को हरिद्वार में राष्ट्रीय स्तरीय खेलों का आयोजन कराया गया था जिसमें पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया था । हरिद्वार में भी मैने वॉलीबॉल खेल में बेहतर प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया था जिस कारण मेरा नेपाल अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है । कमल ने कहा मैं मेरे कोच श्री हैरी सिंह के मारदर्शन में लगातार मेहनत कर रहा हूं ताकि आगामी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर माता पिता सहित भारत देश का नाम रोशन कर सकूं । कमल के पिता श्री नत्थू सिंह और माता श्रीमती पूनम देवी ने कहा कि हमें हमारे बेटे पर गर्व है जो उत्तर प्रदेश प्रदेश सहित भारत देश का गौरव हैं जो लगातार बड़ी उपलब्धियां हासिल करते जा रहे हैं । खेलों के दौरान खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कमल को अंतराष्ट्रीय उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा । कमल ने कहा वैसे तो मुझे बहुत सारे सम्मान मिले हैं परंतु ये मेरा पहला अंतराष्ट्रीय सम्मान है जो नेपाल में मिलेगा । उन्होंने कहा ऐसे ऐसे सम्मान मुझे निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं ।