लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसके चलते आज विधुत वितरण खण्ड ग्रामीण मंगलौर के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा झबरेड़ा रोड़ पर राहगीरों को गर्मी से कुछ राहत दिलाने के लिए ठंडे मीठे शर्बत का वितरण किया गया। जिससे कि आने जाने वाले राहगीरों को गर्मी से राहत मिलती रहे। जहां इस भीषण गर्मी में भी एक ओर विधुत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी विधुत सप्लाई सुचारू रखने में दिन रात एक कर रहे हैं वहीं मंगलौर के अधिकारी व कर्मचारी राहगीरों का भी ध्यान रख रहे हैं।
जिस प्रकार से गर्मी बढ़ी है व गरम हवाएं चल रही है वो शरीर में पानी की कमी कर देती है जो कि बहुत नुकसानदायक होता है। इसलिए किसी को पानी की कमी न हो इस उद्देश्य से ठंडा मीठा शर्बत वितरित किया।
इस अवसर पर शर्बत वितरण में उपखण्ड अधिकारी अक्षय कपिल, अवर अभियंता अभिषेक, सोरभ सिंह भाटी, विकास, कैशियर बि०एस०भटनागर , सागर सैनी मनोज शर्मा, संदीप (मिंटु),भानू,चिंकू मनोज, सुमित , जोशी,गौरव,ओम कुमार,गोविन्द व अन्य कर्मचारियों ने सेवा दी।