
(मनीष ग्रोवर रिर्पोट)
कहते हैं कि इंसान जो चाहे वह कर सकता है बस उसे मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत होती है. कुछ इसी तरह अपनी मजबूत इच्छाशक्ति रक्तदान महादान की टीम ने दिखाई और कराया लावारिस व्यक्ति की लाश का अंतिम संस्कार रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट के अध्यक्ष अनस गाज़ी को उत्तराखंड पुलिस के सिपाही सुशील कोठियाल अर्जुन सिंह ने बताया एक लावारिस व्यक्ति की लाश रुड़की के सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखी हुई है जिसका अंतिम संस्कार होना है अनस गाज़ी ने अपनी टीम के साथियों से बात की और कुछ ही देर में एंबुलेंस से लाश को सत्ती मेहल्ला शमशान घाट लेजाया गया जहां पर टीम के साथियों ने अपने खर्च से लावारिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार कराया गया अनस गाज़ी ने सभी साथियों का दिल से आभार व्यक्त किया गरीबों की सेवा करते चले आ रहे हैं. इनकी इसी सेवा भाव से समाज के लोग इनके मुरीद हैं, जिसका नतीजा यह है कि करीब एक साल में ही वह करीब हजारों लोगों की खून देकर अब तक जान बचा चुकेे हैं