
(रिर्पोट मनीष ग्रोवर)
मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी कॉलेज रुड़की के प्रांगण में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के कमान अधिकारी रामाकृष्णन रमेश के निर्देशानुसार “स्वतंत्रता दिवस अभियान “के तहत “एक पेड़ मां के नाम “व “एक कैडेट एक पेड़” अभियान एनसीसी सीटीओ वन्दना चौहान के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वृक्षारोपण अभियान” एक पेड़ मां के नाम” अभियान का हिस्सा है प्रधानमंत्री जी ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर एक पेड़ मां के नाम की शुरुआत की और माता के सम्मान में एक पेड़ लगाने का आग्रह किया और कहा कि हमें पेड़ लगाने चाहिए और उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। आज वर्तमान में पेड़ लगाना सबसे महत्वपूर्ण हो गया है ।
बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण से वातावरण प्रदूषित हो रहा है और चारों ओर ग्लोबल वार्मिंग हो रहा है ऐसे में पर्यावरण को शुद्ध बनाने अर्थात उसकी शुद्धता को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण एक अहम योगदान दिया है जिससे हम अपने मां के सम्मान के साथ-साथ अपनी वसुंधरा रूपी मां को भी हरा भरा कर सम्मानित कर सकते हैं इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके कार्य की सराहना कर प्रोत्साहित किया
वही महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर अमिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम जिस धरा पर रहते हैं उसे सुंदर, स्वच्छ बनाने में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है अतः हमें समय-समय पर अपने आसपास वृक्षारोपण कर अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए वही एनसीसी सीटीओ वंदना चौहान ने कहां की यह धरती भी हमारी मां के समान है और हमें इस धरती को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए पौधारोपण करना ,उसकी सुरक्षा करने का संकल्प भी लेना चाहिए।
कार्यक्रम को सफल रूप में संचालित व संपन्न कराने में, कार्यक्रम के द्वारा कैडेट्स मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने में कार्यालय ट्रेनिंग अधीक्षक रवि कपूर का महत्वपूर्ण योगदान है
। इस अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट प्रांजल, ज्योति, अमीषा ,निकिता, राशि के अतिरिक्त अन्य छात्राओं , प्रवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। कैडेट्स द्वारा 50 से अधिक पेड नीम, गुलाब, आम आदि फल , फूल, तुलसी , जैस्मीन, अजवायन गुड़हल,छायादार पौधों आदि का रोपण उत्साह पूर्वक कैडेट्स द्वारा किया गया।