
(रिर्पोट मनीष ग्रोवर )
धर्मनगरी हरिद्वार रुड़की में श्री श्याम सेवा मंडल लाल कुर्ती कैंट रजिस्टर्ड द्वारा 1 अक्टूबर को खाटू श्यामजी का 29वा वार्षिक उत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सुरों के बदशाह विश्व विख्यात भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा जी रुड़की के नेहरू स्टेडियम में प्रस्थान करेंगे आपको बता दे
श्री श्याम सेवा मंडल लाल कुर्ती कैंट रजिस्टर्ड द्वारा हर वार्षिक उत्सव पर शुरू के बादशाह पहुंचते रहते हैं जैसे कि अभी कन्हैया मित्तल जी जिन्होंने अपने भजनों से लोगों का मनमोह लिया था अब विश्वविखत भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा जी रुड़की पहुंचेंगे और भक्तों को आनंद मय कर देंगे
श्री श्याम सेवा मंडल लाल कुर्ती पिछले 2 महीने से पूरे कार्यक्रम की तैयारी में लगे हैं और बात करें भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा की उनकी शानदार प्रस्तुतियों ने भक्तगणों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपने मशहूर भजन सुनाकर समां बांध देते है ।
घरेलू संस्कार और माता-पिता की धार्मिक भावनाओं से प्रेरित होकर जमशेदपुर टाटा नगर के गुरुद्वारे में शबद कीर्तन करने वाले लखबीर सिंह लक्खा ने भजन गायकी की दुनिया में मात्र 14 वर्ष की उम्र में प्रवेश किया था। इसके बाद मां दुर्गा की उपासना और भजनों के माध्यम देश विदेश में ख्याति मिली
और पता ही नहीं चला कि कब भजन गायिका की 50 वर्ष का समय कब पूरा हो गया श्री श्याम सेवा मंडल लाल कुर्ती कैंट रजिस्टर्ड के अमित अग्रवाल से जब अब बोलेगा रुड़की संवाददाता मनीष ग्रोवर ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी ली
तो उन्होंने बताया कि आज हमारी पूरी टीम खाटू जी के दरबार पहुंची और निमंत्रण दिया और सेवक अमित अग्रवाल ने बताया कि भव्य कार्यक्रम होने के जा रहा है विश्वविखत भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा जी 1 अक्टूबर को रुड़की पहुंचेंगे और भक्तों को आनंद मय कर देंगे
इस टीम में अमित अग्रवाल अविनाश शर्मा अमित धीमान मुकेश धीमान भारत गुप्ता नवनीत भारद्वाज यश सभी लोग दरबार में पहुंचे और खाटू श्याम पहुंचकर बाबा को निमंत्रण दिया