
आज दिनांक 28/8/24 को गणेशपुल पर सीपीयू रुड़की के द्वारा वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी एक महिला के द्वारा गंगनहर में कूद गई वहाँ पर एकत्रित लोगो के द्वारा शोर मचाया गया तभी सीपीयू हॉक में नियुक्त अपर उप निरीक्षक मनोज शर्मा और है० का० कृपा चौहान के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गंगनहर में डूब रही महिला को स्थानीय लोगो की सहायता लेते हुए महिला को गंग नहर से सकुशल बाहर निकाला गया
और ड्यूटी में नियुक्त और हॉक उप निरीक्षक मुकेश कुमार उप निरीक्षक सुनील नेगी है०का० कवर पाल भी आ गये और कंट्रोल रूम को सेट के माध्यम से सूचना दी गई मौके पर महिला के परिवार जन कुछ देर बार आ गये महिला को उनके सुपुर्द कर दिया गया और और कंट्रोल रूम व हॉक के द्वारा थाना गंगनहर को सूचना दे दी गई महिला गणेशपुर रुड़की की रहने वाली है एकत्रित लोगो के द्वारा सीपीयू टीम की prashansa की गई