यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के तीसरे स्थापना दिवस समारोह में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले युवाओं को किया सम्मानित
सूरज रोहिल्ला/रेवाड़ी । भारत सरकार के नीति आयोग से मान्यता प्राप्त संस्था यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के तीसरे स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन इस बार रेवाड़ी स्थित बीएमजी मॉल में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप फ़िल्म जगत के कलाकार, निदेशक, स्पोर्ट्स क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय पहलवान वह सेना मैडल से सम्मानित और इत्यादि प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे । इस भव्य कार्यक्रम में भारत के 42 युवा कलाकारों को टोकन आफ अप्रिशिएसन अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिन्होंने 26 जनवरी को दिल्ली राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड समारोह में विभिन्न मंत्रालयों की झांकी व परेड में हिस्सा लिया था । इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन योगेश चौधरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड समारोह पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की नजरे इस दिन इस कार्यक्रम पर रहती है और आप लोगो का इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना पूरे राष्ट्र सहित आपके अपने राज्यों के लिए एक गौरवशाली पल है और हमे गर्व है की पिछले 3 वर्षो में हमारी संस्था से इस राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में 42 युवा कलाकारों व युवाओं ने भाग लिया है । सभी चयनित प्रतिभागियों को मुख्य अथितियो द्वारा सम्मानित किया गया व प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप अपने कार्यों को जारी रखें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए हमेशा तत्पर रहें । संस्था के निदेशक अमित भारद्वाज ने बताया कि यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन एकमात्र ऐसी संस्था है जो निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने के लिए युवाओं को उनके क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तरीय मंच प्रदान कर रही है । उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का हर एक सदस्य निस्वार्थ भाव से समाजसेवा कर रहा है जोकि काबिले तारीफ़ है । उन्होंने कहा हमारे लिए आज का दिन बड़ा ही खुशी का दिन है क्युकी इस कार्यक्रम में पूरे देशभर से वह विभिन्न राज्यों से हमें युवा स्वयंसेवक को ने इस कार्यक्रम में शिरकत की । उन्होंने सभी युवाओं के माता-पिता और शिक्षकों का धन्यवाद किया, जिन्होंने अपने बच्चों को मार्गदर्शन दिया और सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने इस विशेष दिन का हिस्सा बनने वाले सभी दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के अंत में, सभी अतिथियों को सम्मान स्वरूप पुरस्कार और पौधे भेंट किए गए । इसके साथ ही यूथ सोशलग्राम के पुरस्कार स्तंभ उन दानदाताओं, मीडिया भागीदारों, फोटोग्राफी और संपादन भागीदारों तथा संगीत भागीदारों को भी दिए गए । प्रोग्राम के अंत में विधि द्वारा हरियाणा के गीत पर अदभुत नृत्य प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का समापन करते हुए आयोजकों ने कहा कि वे हमेशा जरूरतमंद लोगों के साथ रहेंगे और उनके लिए निरंतर दिन-रात काम करेंगे । अंत में ऑडिटोरियम लॉन्ग लाइव सोशलग्राम के नारों से गूंज उठा ।