
पुलिस कमिश्नर लखनऊ के निर्देशन और डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने झाड़ फूंक कर जेवरात आदि की ठगी करने वाले गैंग को पकड़ा :लाखों के जेवरात और नकदी बरामद
लखनऊ 4 सितंबर प्राप्त समाचार के अनुसार लोकप्रिय वरिष्ठ आईपीएस पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री अमरेंद्र कुमार सेंगर के कुशल निर्देशन और डीसीपी पश्चिम क्षेत्र लखनऊ श्री ओमवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सआदतगंज पुलिस टीम द्वारा झाड़-फूंक के नाम पर छलकपट करके घर से नकदी व जेवरात चोरी करने वाला 01 शातिर चोर / अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण, चोरी के भारी मात्रा में कीमती जेवरात पीली धातु (कीमत करीब 10 लाख रु0) व नकदी बरामद।
दिनांक:-04.09.2024
कार्यवाहीः-
थाना सआदतगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-151/24 धारा-380/420 भादवि थाना सआदतगंज से सम्बन्धित झाड-फूक का झांसा देकर घर से जेवरात व नकदी चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त शादाब उर्फ शानू पुत्र बसीर अहमद नि० निकट पुरानी मछली बाजार शहर थाना मछली शहर, जौनपुर हालपता किराये का मकान मोहल्ला हातानूरबेग निकट मेंटल फिटनेस जिम थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र करीब 45 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
अपराध का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 02.09.2024 को वादी श्री नौशाद मोहम्मद अन्सारी पुत्र स्व० नूर मोहम्मद निवासी 370/351 हातानूरबेग झड़ियन तालाब तिराहा थाना सआदतगंज लखनऊ द्वारा तहरीर दी गयी कि शादाब उर्फ शानू द्वारा वादी के घर से छल कपट करके झाड़ फूक का झांसा देकर मेरा घर से नगद व जेवरात चोरी कर लिया गया है। वादी मुकदमा के उक्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 151/24 धारा-380/420 भादवि बनाम शादाब उर्फ शानू उपरोक्त पंजीकृत किया गया। जिसमें नामित अभियुक्त शादाब उर्फ शानू उपरोक्त वाछिंत चल रहा था। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी व घटना के अनावरण हेतु थाना स्थानीय से पुलिस टीम गठित की गयी।
आज दिनांक 04.09.2024 को थाना सआदतगंज की पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामित/वाछिंत अभियुक्त शादाब उर्फ शानू उपरोक्त की तलाश पतारसी की जा रही थी। तभी मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि आपके मुकदमें से सबंधित अभियुक्त शादाब एक झोला लिए लालपैथ लैब के सामने मोड़ पर खड़ा है जो कहीं जाने के फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है उक्त सूचना के आधार पर वाछित अभियुक्त शादाब उर्फ शानू पुत्र बसीर अहमद नि० निकट पुरानी मछली बाजार शहर थाना मछली शहर, जौनपुर हालपता किराये का मकान मोहल्ला हातानूरबेग निकट मेंटल फिटनेस जिम थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र करीब 45 वर्ष को पकड़ लिया गया। जिसके कब्जे से क्रमशः -(1)-हार लाल मोती जड़ा हुआ मय धागा, (2)- 02 अदद धागा हार (3)- 01 जोड़ी कंगन, (4)-02 अदद माथ टीका, (5)-01 जोड़ी झुमका, (6)-01 अदद छपका, (7)-01 जोड़ी बुदाँ 8, (8)-01 अदद लेडीस अगूंठी, (9)-01 अदद नथिया, बरामद समस्त जेवरात पीली धातु के (कीमत करीब 10 लाख) व 30,000/- रूपये नगद बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की वृद्धी करते हुए मौके पर अभियुक्त शादाब उर्फ शानू को उसके जुर्म धारा-380/420/411 भादवि से अवगत कराते हुए समय लगभग 07.42 बजे हिरासत पुलिस मे लिया।