
❇️ *विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन में किया गया कार्यक्रम का आयोजन।*
❇️ *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा विधिपूर्वक किया गया शस्त्रों का पूजन।*
अवगत कराना है आज दिनांक 17.09.2024 को देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती को सम्पूर्ण देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है तथा इस अवसर पर प्रतिष्ठानों, कार्यालयों व कार्यशालाओं में पूजा-अर्चना की जाती है। इसी क्रम मैं भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह मुख्य़ यजमान थे। महोदय द्वारा विधि- विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी तथा शस्त्रागार में रखे शस्त्रों का विधि पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। पूजन के पश्चात महोदय द्वारा सभी को भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी गयी तथा मिष्ठान का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल, प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*