
मंगलौर नहर पटरी रोड पर धड़ले से खनन माफिया बिना परमिशन के ही मिट्टी को भरने का कार्य कर रहे है शासन स्तर से रोक लगी होने के बाद भी खनन माफिया अवैध ढंग में मिट्टी का खनन करते हुए खुलेआम और धड़ल्ले के साथ सरकारी राजस्व को चूना लेकिन खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है खुले आम खनन का कार्य लगातार जारी है स्थानों पर बेखौफ ढंग में धड़ल्ले के साथ मिट्टी खनन का गोरखधंधा चल रहा है।
खनन माफिया अपना पूरा नेटवर्क बनाकर अवैध खनन के माध्यम से सरकारी राजस्व को धड़ल्ले से चूना लगा रहा है, परंतु सब कुछ आंखों के सामने होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन से लेकर खनन विभाग भी अंजान बनने का ढोंग करते हुए खामोशी अख्त्यिार किए हुए है। बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन का गोरखधंधा फल फूलने के बाद भी संबंधित विभागों की चुप्पी आम जनता के गले नहीं उतर पा रही है।

लोगों का सीधे तौर पर मानना है कि या तो संबंधित विभागों की अंदरूनी मिलीभगत चल रही है अथवा सियासी दबाव के चलते कोई कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही है।
अवैध खनन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाए जाने के बावजूद भी अवैध खनन माफियाओं द्वारा राजनीतिक व प्रशासनिक सरपरस्ती के चलते क्षेत्र में जमकर अवैध खनन किया जा रहा है तथा कस्बे में इन दिनों सरेआम मुख्य व संपर्क मार्गों पर अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां व डंपर देखे जा सकते हैं।