
मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, रुड़की के प्रांगण में स्वच्छ्ता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश के निर्देशानुसार महाविद्यालय की सीटीओ वंदना चौहान के नेतृत्व में एन.सी.सी. कैडेट्स हेतु खुले में शौच मुक्त भारत (स्वच्छता एवं सफाई) पर व्याख्यान आयोजित किया गया ।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर अमिता श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि की भूमिका का निर्वाह करते हुए स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर एन.सी.सी. केडेट्स को स्वच्छता पर आधारित एक व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमे प्राचार्या द्वारा एन.सी.सी. के कैडेट्स को समझाया कि हमें देश को उज्ज्वल व स्वच्छ बनाना है तो हमें उसकी शुरुआत स्वयं से करनी होगी, क्योंकि जब हम अपने वातावरण को स्वच्छ रखेंगे, अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे तो हम स्वस्थ रहेंगे ।
इस कार्यक्रम में एन.सी.सी. कैडेट्स ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये । वही महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे सिंह ने केडेट्स को कहा कि हम शिक्षित वर्ग से आते हैं अतः हमें अपने व आसपास भी समय-समय पर स्वच्छता हेतु जन-जागरूकता फैलानी चाहिए ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता श्रीमती राधिका, श्रीमती अंकिता आदि के अतिरिक्त एनसीसी ट्रेनिंग प्रशिक्षक संजय तिवारी व एनसीसी कैडेट्स भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित व मार्गदर्शन प्रदान करने में वाहिनी ट्रेनिंग अधीक्षक रवि कपूर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । कार्यक्रम में . मैत्री, अंशिका, कशिश, शीतल आदि अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे ।