मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी. कालेज रुड़की में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पायल अग्रवाल के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा निर्देशित स्वच्छता पखवाड़े का समापन किया गया। आज महाविद्यालय में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे. सिंह एवं प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव जी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की फोटो पर माला एवं पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके देश के लिए किए गए योगदान को स्मरण किया गया।तत्पश्चात महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ता एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए।
इस अवसर पर “स्वच्छता हीं सेवा -2024 अभियान” के तहत महाविद्यालय की छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रांगण में “वैष्णव जन को ते जन कहिए” गीत भी गाया और सफाई अभियान भी चलाया गया
जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक श्रमदान किया। इस अवसर पर कॉलेज में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे. सिंह जी ने एवं प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव जी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ता व कर्मचारी उपस्थित रहे।