लॉन्च के पहले महीने में ही रिकॉर्ड बना गई टाटा की एक्सक्लूसिव कर्व कार
रुड़की के मंगलौर रोड पर टाटा मोटर मिडास का अब एक्सक्लूसिव शोरूम खुल चुका है वही कर्व को देखने के लिए लोग दूर से यहां पर पहुंचे टाटा का शोरूम देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान और उसकी रौनक बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स चार चांद लगाने पहुंची कर्व कार देखकर सब रह गए हैरान इसका इंटीरियर म्यूजिक सिस्टम सनरूफ ऐसी बहुत सारी खासियत इस गाड़ी में देखने के लिए मिली कर्व लेवल 2 ADAS सूट से लैस है जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड और रियर कोलेजन वार्निंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और हाई बीम असिस्ट शामिल हैं। इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफ़िक अलर्ट और डोर ओपन अलर्ट भी शामिल है। त्योहारों का आगे सीजन शुरू हो चुका है नवरात्रि दीपाली पर एक स्पेशल ऑफर के साथ टाटा ने अपनी नई कार कर्व को लांच किया है कर्व में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स हैं, जैसे कि जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट, 500 लीटर का बड़ा लगेज स्पेस और 12.3 इंच का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो मिड-साइज़ एसयूवी के लिए अपनी श्रेणी में सबसे बड़ा है। इसके अतिरिक्त, इसमें 10.24 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो सबवूफर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम द्वारा कंप्लीट है। कर्व वेलकम और गुडबाय एनिमेशन सहित व्यापक एलईडी लाइटिंग से लैस है। इसके प्रबुद्ध चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील में इंटीग्रेटेड कंट्रोल नियंत्रण भी शामिल हैं।