ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय रुड़की को अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर नायब तहसीलदार रुड़की को टीम गठित कर छापेमारी करने के निर्देश दिए गए , नायब तहसीलदार को निर्देश प्राप्त होते ही तत्काल टीम के साथ औचक कि छापेमारी कर शेरपुर माजरा मलकपुर से एक टेक्टर ट्रॉली को जिसमें मिटटी भरी हुई थी को पकड़ लिया गया पूछताछ करने पर उसके पास कोई बिल आदि नहीं पाया गया उक्त ट्रैक्टर इरशाद निवासी ग्राम कन्हापुर का था, जिसे मौके पर इनके द्वारा गांव के कई व्यक्तियों को बुलाकर छुड़वाने का प्रयास किया गया जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा पुलिस ओर उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई तब पुलिस मौके पर आई जब जाकर ट्रैक्टर को पकड़ कर ट्रैफिक पुलिस लाइन रुड़की की सुपुर्दगी में दिया गया। इससे पूर्व भी कान्हपुर के इरशाद, तकरार, फरमान आदि के ट्रेक्टरों को अवैध खनन में सीज किया जा चुका है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय के अनुसार अवैध खनन पर छापेमारी निरंतर जारी रहेगी।