चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामनगर, रुड़की में बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया।
*आज* *दिनांक 19/11/2024* को *चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रामनगर रुड़की* में *कक्षा -U.K.G.* के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया।
सबसे पहले उन्हें रामनगर स्थित डाकघर में ले जाया गया। वहाँ पर बच्चों को बताया गया कि डाकघर के द्वारा पत्र कैसे भेजते हैं? बच्चों ने पूरी रुचि वह आनंद के साथ पत्र भेजने का तरीका सीखा। उसके पश्चात बच्चों को *रामनगर* स्थित *राम मंदिर* में ले जाया गया। वहाँ *कैलाश पंडित जी* ने बच्चों को अपने धर्म के बारे में बताया और बच्चों से *गायत्री मंत्र* का उच्चारण करवाया। वहांँ पर बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भजन-कीर्तन किया और अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती *रेणु त्यागी* व *कु० रेशु धीमान* बच्चों के साथ रहे।