पश्चिम अंबर तालाब में श्री महामाया मनकामेश्वरी दुर्गा मंदिर अष्टम वार्षिकोत्सव 21 फ़रवरी 2024 के षष्टम दिवस की पूजा अर्चना में यज्ञाचार्य आचार्य आर्यादि,आचार्य अभिषेक आचार्यों ने मंत्रोउच्चारण साथ यजमान समाजसेवी नवीन कुमार जैन ने सपत्नी विधिवत भगवती मन्कामेश्वरी दुर्गा मां का पंचामृत स्नान करा एकत्र भक्तजनों द्वारा पूजन किया गया ततपश्चात महामाया आरती अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया शाम 4 बजे मंदिर में जगदम्बा संकीर्तन सम्पन्न हुआ उपस्थित प्रबंधक अनुज कुमार जैन ने बताया कल मन्दिर में 21 फ़रवरी 2024 को माता मन्कामेश्वरी मंदिर के अष्टम वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा समस्त भक्तजन मंदिर पहुँच माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सौभाग्य आरोग्य के भागी बने पूजा अर्चना में उषा गोयल,रेखा जैन, ईशा जैन, अलका जैन,मनोज कुमार जैन, यश जैन,क्रीश जैन,नैना जैन,वर्णिका,सांची,कृष्णा आदि मौजूद रहे।