लक्सर। खानपुर के विधायक उमेश कुमार अभी तक 600 से अधिक निर्धन/अनाथ कन्याओं का विवाह करा चुके है।
18 दिसंबर बुधवार को एक बार फिर विधायक उमेश कुमार 101 निर्धन/अनाथ कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहे है ।
लक्सर स्थित के वी इंटर कॉलेज के मैदान में इस सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। विधायक उमेश कुमार ने बताया कि जिन बच्चियों के माता पिता या अभिभावक नही है या बेहद गरीब है और विवाह योग्य हो जाने पर अपने स्तर से उनका विवाह नही कर सकते, ऐसी कन्याओ का विवाह मैं अपने निजी खर्चे से कर रहा हुँ । कल होने वाले इस सामूहिक सर्वधर्म विवाह समारोह की सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है, मेरी पूरी टीम पिछले कई दिनों से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जी जान से लगी हुई है।
उन्होंने कहा के ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं की भविष्य मे भी ऐसे ही ज़्यादा से ज़्यादा बेटियों का कन्यादान कर सकू। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियो से विवाह समारोह मे आकर इन सभी कन्याओ को अपना आशीर्वाद देने की अपील की है।