आज बड़ी दुख के साथ सभी को अवगत करा रहा हूं Dhandhera एरिया में सुबह प्रातः काल 10:00 बजे के लगभग हमारे बीच टीकाराम कापडी की आदर्श शिवाजी कॉलोनी एवं खानपुर विधानसभा के ही मथाना के पंकज जी का देहांत हो गया है बस बस मोटरसाइकिल स्कूटर की टक्कर से एक्सीडेंट हुआ से बड़ी दुखद घटना है यह सुनकर क्षेत्र की जनता और हम सब मायूस और बेबस हो गए वहां से फोन आया ऐसा ऐसा हो गया करके मुझको जिसको देखते हुए लोकप्रिय विधायक खानपुर के हमारे उमेश शर्मा जी के द्वारा उनके प्रतिनिधि जुबेर काज़मी जी एवं उमर राव जी और स्वयं मैं खुद एवं की उमेश कुमार के सदस्य हम सभी मौके पर सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम करवाने के लिए गए क्षेत्र की जनता के साथ हमारे विधानसभा का यह दुखद घटना हुई जो आज सुबह हम सभी की संवेदना दुखद परिवार के साथ है मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ओम शांति ओम शांति ओम शांति