भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए इस बार भारतीय जनता पार्टी ने देवेंद्र अग्रवाल के पुत्र रचित अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा है। रचित अग्रवाल एक पढ़ा लिखा शिक्षित और युवा चेहरा है इसलिए क्षेत्र में उन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है। रचित अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को भगवानपुर के कई वार्डों में धुआंधार जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल का कहना है कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि चुनावी जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों का उन्हें पूरा सहयोग और समर्थन मिल रहा है। उनका कहना है कि क्षेत्र में हर लोगों के साथ प्यार सद्भाव और प्रेम आपस में बना रहे यही आपसी ताकत दिखाता है। जनसंपर्क के दौरान जमकर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद, डॉक्टर निशंक जिंदाबाद, त्रिवेंद्र सिंह रावत जिंदाबाद, देवेंद्र अग्रवाल जिंदाबाद, रचित अग्रवाल जिंदाबाद के नारे लगते रहे। जनसंपर्क में जिधर को भी वह निकल रहे हैं उधर ही उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया जा रहा है।