
नजूल की भूमि पर लगातार किए जा रहे अवैध निर्माण, विभाग मौन
रुड़कीl हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण यूं तो लगातार अवैध कॉलोनियो व भवनों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगा है लेकिन इन सबके बावजूद भी कुछ भूमाफिया व निर्माणकर्ता ऐसे हैं जिन्हें विभाग का कोई डर नहीं है और विभाग से बेवखौंफ लगातार निर्माण करने में लगे हैं l
जी हां हम बात कर रहे हैं 78/3 सिविल लाइन डम डम मोटर्स के पीछे की जहां पर एक बड़ा अवैध निर्माण जारी है l बताया गया है कि यह जमीन नजूल में है और विभाग से उक्त निर्माणकर्ता द्वारा अनुमति भी नहीं ली हैl उक्त निर्माणकर्ता द्वारा धड़ल्ले से निर्माण किया जा रहा है और विभाग के अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं l इस क्षेत्र में यह कोई अकेला निर्माण नहीं है इसके अलावा भी अनेक ऐसे निर्माण हो चुके हैं जिनका या तो लेआउट ही पास नहीं है और यदि लेआउट पास भी है तो वह आधा अधूरा l सवाल खड़ा यह होता है कि विभाग के कुछ कर्मचारी इनकी ओर से मुंह मोड़कर विभाग को राजस्व का चूना आखिर क्यों लग रहे हैंl