
गोकशी में वांछित अभियुक्त को झबरेडा पुलिस ने किया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से तमंचा व जिंदा कारतूस हुआ बरामद*
============================================ं===
*थाना झबरेडा*
*SSP हरिद्वार* द्वारा गोवंश की तस्करी व गोकशी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है उपरोक्त क्रम में थाना झबरेडा में पंजीकृत मुअ०सं०-11/2025 धारा-3/5/11 गोवंश संरक्षण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता निवा०अधि० में वांछित अभियुक्त *अली नवाज खां पुत्र गुलशनवर* उर्फ छोटा निवासी ग्राम पागली गेंदा थाना झबरेडा जिला हरिद्वार जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप अभियुक्त अली नवाज उपरोक्त को दिनांक-07.02.2025 की रात्रि दौराने चैकिंग इकबालपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया व दौराने चैकिंग अभियुक्त के कब्जे से *01 अदद तमंचा 315 बोर* मय 01 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
01. अली नवाज पुत्र गुलसनवर उर्फ छोटा निवासी ग्राम पाडली गेंदा थाना झबरेडा जिला हरिद्वार,
*बरामदगी का विवरण*
01 अदद तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस
*पुलिस टीम*
01. उ०नि० जय सिंह
02. हे०का० वीरेन्द्र शर्मा